इंडियन ओवरसीज बैंक ने ‘आधार’ आधारित खाता खोलने की सेवा शुरू की

इंडियन ओवरसीज बैंक ने ‘आधार’ आधारित खाता खोलने की सेवा शुरू की

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 04:49 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 04:49 PM IST

चेन्नई, 18 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने अपने 89वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आधार-ओटीपी आधारित खाता खोलने और एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) बैंकिंग सुविधाएं शुरू की हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह पहल व्यक्तिगत और कॉरपोरेट ग्राहकों, दोनों को सरलीकृत बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार की गई है।

चेन्नई मुख्यालय वाले बैंक ने आधार ओटीपी (एकल उपयोग पासवर्ड ) आधारित खाता खोलने की सुविधा शुरू की है, जिससे ग्राहक बैंक की वेबसाइट के माध्यम से आसानी से बचत खाता खोल सकेंगे।

बैंक ने यहां बयान में कहा, “यह डिजिटल प्रक्रिया भारतीय रिजर्व बैंक के (आरबीआई) के ‘आधार’ ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) दिशानिर्देशों का पालन करती है, जिससे सुरक्षित और परेशानी-मुक्त अनुभव सुनिश्चित होता है। न्यूनतम दस्तावेजों के साथ, ग्राहक जल्दी से और नियामकीय मानदंडों के अनुसार लेनदेन सीमा के अधीन खाता खोल सकते हैं।”

इसी प्रकार, कॉरपोरेट बैंकिंग में स्वचालन की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए, इंडियन ओवरसीज बैंक ने कहा कि उसने एपीआई बैंकिंग सेवा शुरू की है, जिसके तहत कॉरपोरेट ग्राहक ‘वास्तविक समय’ के आधार पर सीधे अपनी लेखा प्रणालियों से लेनदेन और अंतर-बैंक स्थानान्तरण कर सकेंगे।

भाषा अनुराग अजय

अजय