भारत के कृषि खाद्य प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ने बीते साल ढाई अरब डॉलर जुटाए : रिपोर्ट |

भारत के कृषि खाद्य प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ने बीते साल ढाई अरब डॉलर जुटाए : रिपोर्ट

भारत के कृषि खाद्य प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ने बीते साल ढाई अरब डॉलर जुटाए : रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 06:23 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 6:23 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) त्वरित वाणिज्य (क्विक कॉमर्स) कंपनी ज़ेप्टो द्वारा जुटाए गए धन की बदौलत पिछले साल भारत के कृषि खाद्य प्रौद्योगिकी (एग्रीफूडटेक) स्टार्टअप में निवेश तीन गुना होकर 2.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

ऑम्निवोर ने वैश्विक निवेश मंच- एगफंडर के साथ मिलकर बुधवार को ‘डेवलपिंग मार्केट्स एग्रीफूडटेक इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2025’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत के एग्रीफूडटेक स्टार्टअप में निवेश वर्ष 2024 में 2.5 अरब डॉलर का हुआ, जबकि पिछले वर्ष यह निवेश 80.6 करोड़ डॉलर था।

ज़ेप्टो ने पिछले साल कई दौर में 1.4 अरब डॉलर जुटाए थे।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत के लिए वर्ष 2024 में ई-किराना और रेस्तरां से संबंधित स्टार्टअप में निरंतर निवेश की बात सामने आती है, जो देश के घने शहरी परिवेश और उच्च जनसंख्या को देखते हुए उपयुक्त हैं।’’

एक बयान के अनुसार, विकासशील बाजारों में कृषि खाद्य प्रौद्योगिकी निवेश वर्ष 2024 में 3.7 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो वर्ष 2023 से 63 प्रतिशत अधिक है और वैश्विक निवेश का 23 प्रतिशत है।

शीर्ष 10 देशों में से पाँच में निवेश बढ़ा: भारत 2.5 अरब डॉलर (+215 प्रतिशत), सिंगापुर 17.2 करोड़ डॉलर (+3 प्रतिशत), मेक्सिको 9.7 करोड़ डॉलर (+250 प्रतिशत), वियतनाम 8.7 करोड़ डॉलर (+350 प्रतिशत), और चिली 5.8 करोड़ डॉलर (+33 प्रतिशत)।

बयान में कहा गया है कि भारत का ई-किराना मंच ज़ेप्टो वर्ष 2024 की वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक वित्तपोषित एग्रीफूडटेक कंपनी थी, जिसने तीन अंतिम चरण के सौदों में लगभग 1.4 अरब डॉलर जुटाए।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)