देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर नवंबर में घटकर 1.8 प्रतिशत पर

देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर नवंबर में घटकर 1.8 प्रतिशत पर

देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर नवंबर में घटकर 1.8 प्रतिशत पर
Modified Date: December 22, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: December 22, 2025 10:25 pm IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर नवंबर में घटकर 1.8 प्रतिशत रह गई। यह पिछले साल इसी महीने में 5.8 प्रतिशत थी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों और बिजली उत्पादन में गिरावट से यह नरमी आई है। हालांकि आंकड़ों से पता चलता है कि इन क्षेत्रों का प्रदर्शन मासिक आधार पर सुधरा है।

 ⁠

अक्टूबर में आठ प्रमुख उद्योगों कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद, बिजली, उर्वरक और इस्पात के उत्पादन में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई।

चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-नवंबर अवधि में इन क्षेत्रों का उत्पादन 2.4 प्रतिशत बढ़ा जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की समान अवधि में वृद्धि दर 4.4 प्रतिशत रही थी।

नवंबर में कोयला और इस्पात उत्पादन की वृद्धि दर में नरमी आई। हालांकि, उर्वरक और सीमेंट उत्पादन क्रमशः 5.6 प्रतिशत और 14.5 प्रतिशत बढ़ा।

इक्रा लि. की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि त्योहारों के बाद नवंबर 2025 में प्रमुख क्षेत्रों की वृद्धि अपेक्षित रूप से सुधरी, लेकिन यह अब भी सुस्त बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि अक्टूबर और नवंबर के बीच वृद्धि में सुधार की अगुवाई अधिकांश क्षेत्रों ने की, जिसमें विशेष रूप से सीमेंट में तेज उछाल देखा गया।

नायर ने कहा कि बुनियादी उद्योग की वृद्धि और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों को देखते हुए नवंबर 2025 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के 3.5 से 4.5 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में