भारत के ‘सुधारों की एक्सप्रेस’ पकड़ रही है रफ्तार: जीडीपी आंकड़ों पर प्रधानमंत्री मोदी

भारत के 'सुधारों की एक्सप्रेस' पकड़ रही है रफ्तार: जीडीपी आंकड़ों पर प्रधानमंत्री मोदी

भारत के ‘सुधारों की एक्सप्रेस’ पकड़ रही है रफ्तार: जीडीपी आंकड़ों पर प्रधानमंत्री मोदी
Modified Date: January 7, 2026 / 09:40 pm IST
Published Date: January 7, 2026 9:40 pm IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्त वर्ष 2025-26 में आर्थिक वृद्धि दर के 7.4 प्रतिशत रहने के अनुमान पर बुधवार को कहा कि राजग सरकार की निवेश नीतियों के चलते भारत की ‘सुधार एक्सप्रेस’ रफ्तार पकड़ रही है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत की सुधार एक्सप्रेस लगातार रफ्तार पकड़ रही है। यह राजग सरकार के व्यापक निवेश प्रोत्साहन और मांग-आधारित नीतियों के कारण संभव हो पा रहा है।’’

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की तरफ से जारी पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में जीडीपी वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 7.3 प्रतिशत के अनुमान और सरकार के शुरुआती अनुमान 6.3 से 6.8 प्रतिशत से बेहतर है।

 ⁠

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘चाहे वह बुनियादी ढांचा हो, विनिर्माण प्रोत्साहन हो, डिजिटल सार्वजनिक उत्पाद हों या ‘कारोबारी सुगमता’, हम एक समृद्ध भारत के अपने सपने को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं।’’

भाषा रमण प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में