भारत ने रचा नया इतिहास… पहला प्राइवेट राकेट ‘विक्रम-एस’ श्रीहरिकोटा से लांच
India's First private rocket 'Vikram-S' launched : भारत ने रचा नया इतिहास... पहला प्राइवेट राकेट ‘विक्रम-एस’ श्रीहरिकोटा से लांच
नयी दिल्ली: India’s First private rocket ‘Vikram-S’ : आज का दिन भारत के लिए बहुत खास है। भारत के निजी क्षेत्र द्वारा विकसित पहले रॉकेट ‘विक्रम-एस’ का प्रक्षेपण आज यानी 18 नवंबर को किया गया। बता दें इससे पहले ये रॉकेट 15 नवंबर को लांच होने वाला था। हैदराबाद के अंतरिक्ष स्टार्टअप ‘स्काईरूट एयरोस्पेस’ ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
Read More : Video: खुले मैदान में शराब पीते नजर आया बंदर, चखना खाते देख उड़ गए लोगों के होश
स्काईरूट एयरोस्पेस के इस पहले मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया है जिसमें तीन उपभोक्ता पेलोड होंगे और इसे श्रीहरिकोटा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया जाएगा। कंपनी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं। सभी की निगाहें आसमान की ओर हैं। पृथ्वी सुन रही है। यह 18 नवंबर 2022 को प्रक्षेपण का संकेत है।’’

Facebook



