भारत की प्रमुख तैयार दवाओं और टीकों को ओमान में मिलेगी शुल्क-मुक्त पहुंच
भारत की प्रमुख तैयार दवाओं और टीकों को ओमान में मिलेगी शुल्क-मुक्त पहुंच
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) भारत के दवा निर्यात को ओमान में मजबूती मिल सकती है, क्योंकि ओमान प्रमुख तैयार दवाओं और टीकों पर शुल्क-मुक्त पहुंच देगा और घरेलू उत्पादों के लिए नियामक अनुमोदनों में तेजी लाएगा।
समझौते के अनुसार, पेनिसिलिन, स्ट्रेप्टोमाइसिन, टेट्रासाइक्लिन और एरिथ्रोमाइसिन जैसे मुख्य रसायन या कच्चा माल (एपीआई) को भी ओमान के बाजार में बिना शुल्क के पहुंच मिलेगी।
यह सुविधा व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) के तहत दी गई है, जिस पर बृहस्पतिवार को मस्कट में हस्ताक्षर किए गए।
समझौते के अनुसार, जिन दवाओं और उत्पादों को अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए), यूरोप की यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (ईएमए), ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) और ऑस्ट्रेलिया की थेरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (टीजीए) से मंजूरी मिल चुकी है, उन्हें बिना किसी पूर्व निरीक्षण के 90 दिनों के भीतर तेज प्रक्रिया के तहत बाजार में बिक्री की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किए जाएं।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



