नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत ने पिछले तीन साल में ब्राजील, जॉर्जिया, युगांडा और घाना जैसे 17 नए बाजारों में बेबी कॉर्न और अनार जैसे ताजा उत्पादों का निर्यात किया है।
इसमें कहा गया है कि इस स्थिति को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलों में भागीदारी, बाजार पहुंच वार्ता को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाकर और खरीदार विक्रेता बैठकें आयोजित करने जैसे कई उपायों के जरिये हासिल किया गया है।
इसके साथ ही भारत ने वित्त वर्ष 2023-24 में 123 देशों को फल और सब्जियां निर्यात की हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)