देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात अक्टूबर में 31 प्रतिशत घटा: जीजेईपीसी

देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात अक्टूबर में 31 प्रतिशत घटा: जीजेईपीसी

देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात अक्टूबर में 31 प्रतिशत घटा: जीजेईपीसी
Modified Date: November 15, 2025 / 07:18 pm IST
Published Date: November 15, 2025 7:18 pm IST

मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात अक्टूबर में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 30.57 प्रतिशत घटकर 216.80 करोड़ डॉलर (19,172.890 करोड़ रुपये) रह गया। उद्योग संगठन जीजेईपीसी ने यह जानकारी दी।

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2024 में इस क्षेत्र का कुल निर्यात 3,12.25 करोड़ डॉलर (26,237.1 करोड़ रुपये) रहा।

जीजेईपीसी के चेयरमैन किरीट भंसाली ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”अमेरिकी शुल्क लागू होने के कारण मांग समय से पहले आ जाने से अक्टूबर में कुल निर्यात में गिरावट आई। त्योहारों के लिए ज्यादातर स्टॉक 27 अगस्त से पहले ही जमा कर लिया गया था। इसलिए अक्टूबर में मांग कम रही। सोने और चांदी के निर्यात में गिरावट सर्राफा कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण हुई।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि नवंबर में निर्यात में फिर से तेजी आने की उम्मीद है, क्योंकि चीन के बाजार धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और अन्य प्रमुख बाजारों में क्रिसमस की मांग होगी।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में