भारत का रत्न, आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49 प्रतिशत घटकर 22,873 करोड़ रुपये

भारत का रत्न, आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49 प्रतिशत घटकर 22,873 करोड़ रुपये

भारत का रत्न, आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49 प्रतिशत घटकर 22,873 करोड़ रुपये
Modified Date: November 18, 2023 / 06:11 pm IST
Published Date: November 18, 2023 6:11 pm IST

मुंबई, 18 नवंबर (भाषा) भारत का रत्न और आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49 प्रतिशत घटकर 22,873.19 करोड़ रुपये (2,74.80 करोड़ अमेरिकी डॉलर) रह गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने यह जानकारी दी।

आंकड़ों के मुताबिक कटे और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) के निर्यात में पिछले महीने 32.70 प्रतिशत की गिरावट हुई। इनका निर्यात घटकर 10,495.06 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 15,594.49 करोड़ रुपये था।

प्रयोगशाला में बने पॉलिश किए गए हीरे (एलजीडी) का सकल निर्यात अक्टूबर में 23.01 प्रतिशत गिरकर 1,135.16 करोड़ रुपये हो गया।

 ⁠

जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”अक्टूबर में कुल रत्न और आभूषण निर्यात में गिरावट आई। अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में मांग में कमी और हीरे की आपूर्ति में बाधा के चलते यह कमी हुई। हमें उम्मीद है कि क्रिसमस के दौरान बाजार में तेजी आएगी।”

हालांकि, अक्टूबर में सोने के आभूषणों का निर्यात 33.48 प्रतिशत बढ़कर 8,619.38 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में