देश से मोबाइल फोन निर्यात फरवरी में बढ़कर 9.5 अरब डॉलर पर

देश से मोबाइल फोन निर्यात फरवरी में बढ़कर 9.5 अरब डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - March 22, 2023 / 09:42 PM IST,
    Updated On - March 22, 2023 / 09:42 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) देश से मोबाइल फोन का निर्यात फरवरी में बढ़कर करीब 9.5 अरब डॉलर रहा। कुल निर्यात में एप्पल की हिस्सेदारी आधी है।

मोबाइल उपकरण उद्योग संगठन इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएिशन (आईसीईए) के एक अधिकारी ने कहा कि उद्योग चालू वित्त वर्ष में देश से 10 अरब डॉलर मूल्य के मोबाइल फोन निर्यात करने के लक्ष्य को पार करने के रास्ते पर है।

उन्होंने कहा कि जनवरी के अंत में निर्यात करीब 8.5 अरब डॉलर था और फरवरी में यह 9.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

आईसीईए के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में देश से मोबाइल फोन का निर्यात 5.5 अरब डॉलर था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘अब निर्यात में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एप्पल का दबदबा है और इसके बाद सैमसंग का स्थान है, जिसकी कुल निर्यात में करीब 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है।’’

भाषा

रमण अजय

अजय