इंडिक्यूब स्पेसेस का शेयर पहले दिन के कारोबार में आठ प्रतिशत टूटा

इंडिक्यूब स्पेसेस का शेयर पहले दिन के कारोबार में आठ प्रतिशत टूटा

इंडिक्यूब स्पेसेस का शेयर पहले दिन के कारोबार में आठ प्रतिशत टूटा
Modified Date: July 30, 2025 / 07:33 pm IST
Published Date: July 30, 2025 7:33 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) कार्यस्थल समाधान प्रदाता कंपनी इंडिक्यूब स्पेसेस लिमिटेड का शेयर बुधवार को 237 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले आठ प्रतिशत टूटकर बंद हुआ।

बीएसई में, शेयर ने 218.70 रुपये पर बाजार में शुरुआत की, जो निर्गम मूल्य से 7.72 प्रतिशत की गिरावट है। दिन के कारोबार में यह 14.95 प्रतिशत गिरकर 201.55 रुपये पर आ गया। अंत में यह आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ 217.90 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में कंपनी का शेयर 8.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 216 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह प्रतिशत की गिरावट के साथ 217.97 रुपये पर बंद हुआ।

 ⁠

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,576.15 करोड़ रुपये रहा।

इंडिक्यूब स्पेसेस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 12.33 गुना अभिदान मिला।

बेंगलुरु स्थित इस कंपनी के 700 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य दायरा 225-237 रुपये प्रति शेयर था।

आईपीओ में 650 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 50 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी।

इंडिक्यूब स्पेसेस ने 462.6 करोड़ रुपये की नई पूंजी का उपयोग नए केंद्रों की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, 93 करोड़ रुपये पुनर्भुगतान और शेष राशि सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च करने का प्रस्ताव किया है।

वर्ष 2015 में स्थापित यह कंपनी, मार्च 2025 तक 1,86,719 लोगों की कुल बैठने की क्षमता के साथ 15 शहरों में 115 संपत्तियों में 84 लाख वर्ग फुट के पोर्टफोलियो का प्रबंधन करती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में