Bomb threat to IndiGo flight: IndiGo की वाराणसी-दिल्ली उड़ान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों में अफरातफरी
Bomb threat to IndiGo flight: IndiGo की वाराणसी-दिल्ली उड़ान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों में अफरातफरी
Bomb threat to IndiGo flight
नयी दिल्ली: Bomb threat to IndiGo flight वाराणसी से राष्ट्रीय राजधानी जा रही इंडिगो की उड़ान को शनिवार को बम की धमकी मिली। हालांकि, दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए।
Bomb threat to IndiGo flight एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि वाराणसी से दिल्ली जा रही उड़ान संख्या 6ई 2232 को बम की धमकी मिली थी। बयान के मुताबिक, ”दिल्ली में उतरने के बाद, विमान को सुरक्षा एजेंसी के दिशानिर्देशों के अनुसार एक पृथक क्षेत्र में ले जाया गया और चालक दल ने सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया।” एयरलाइन के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित उतर गए हैं और विमान की अभी जांच चल रही है।
महिला कॉल ने दी थी जानकारी
शनिवार को पांच बजकर 38 मिनट पर एक महिला कॉलर ने डायल सुरक्षा कर्मचारियों को टेलीफोन पर सूचित किया कि उसका पति जो इंडिगो की फ्लाइट से वाराणसी से दिल्ली आ रहा है, अपने हैंडबैग में बम लेकर आ रहा है।

Facebook



