नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) अवसंरचना निवेश न्यास इंडिया ग्रिड ट्रस्ट (इंडिग्रिड) करीब 1,497.5 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर खरगोन ट्रांसमिशन का अधिग्रहण करेगी।
कंपनी ने सोमवार को बीएसई को भेजी एक सूचना में कहा कि यह सौदा करीब 1,497.5 करोड़ रुपये की नकद राशि में होगा।
इसमें कहा गया कि इंडिग्रिड ने 21 जनवरी, 2023 को इंडिग्रिड के प्रायोजकों में से एक स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड से खरगोन ट्रांसमिशन लिमिटेड में एक या अधिक किश्तों में 100 प्रतिशत शेयरधारिता और आर्थिक हित के अधिग्रहण के लिए एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
सूचना के अनुसार, अधिग्रहण का पूरा होना यूनिटधारकों की सहमति, विनियामक और अन्य प्रासंगिक अनुमोदन प्राप्त करने के साथ-साथ संविदात्मक दायित्वों की पूर्ति पर निर्भर करेगा।
भाषा रिया मानसी
मानसी