इंदौर एसईजेड से निर्यात 11 प्रतिशत बढ़कर 10,449 करोड़ रुपये पर |

इंदौर एसईजेड से निर्यात 11 प्रतिशत बढ़कर 10,449 करोड़ रुपये पर

इंदौर एसईजेड से निर्यात 11 प्रतिशत बढ़कर 10,449 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  January 10, 2024 / 04:35 PM IST, Published Date : January 10, 2024/4:35 pm IST

इंदौर, 10 जनवरी (भाषा) मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से दिसंबर के बीच इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) से निर्यात 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ लगभग 10,449 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अलग-अलग उत्पादों के कारखानों वाले इस एसईजेड से वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में करीब 9,413 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में इंदौर सेज से हुए निर्यात में करीब 70 प्रतिशत भागीदारी दवाओं की रही।

उन्होंने बताया कि 1,100 हेक्टेयर से ज्यादा जगह में फैले इंदौर एसईजेड में दवा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 59 संयंत्र चल रहे हैं। इनमें से 22 इकाइयां अकेले दवा क्षेत्र की हैं।

अधिकारी ने बताया कि इंदौर एसईजेड में दो नये कारखाने लगाने का काम जल्द पूरा होने वाला है जिनमें दवा क्षेत्र की एक इकाई शामिल है।

भाषा हर्ष नोमान अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)