Reported By: Indresh Suryavanshi
,Professors Shortage in MP: उज्जैन: मध्यप्रदेश में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के लॉ विभाग में बीते डेढ़ वर्ष से चल रही शिक्षक कमी की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। विभाग में पढ़ाई लगभग ठप होने की स्थिति में पहुंच गई है, जिससे 637 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
Professors Shortage in MP: कई बार ज्ञापन, विरोध और धरने के बावजूद समाधान न मिलने पर छात्रों ने अंततः हाईकोर्ट की शरण ली। विभाग में कम से कम 10 स्थाई शिक्षकों की आवश्यकता है, लेकिन फिलहाल नियमित कक्षाएं लेने वाले सिर्फ एक ही शिक्षक बचे हैं।
Professors Shortage in MP: दूसरा शिक्षक बड़वानी कॉलेज ट्रांसफर हो चुका है, जो रिलीव न होने के कारण कभी-कभी कक्षा लेता है, जिससे छात्रों को अस्थायी राहत मिलती है। छात्रों का कहना है कि विभाग में इस स्थिति के कारण कॉलेज की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और परीक्षाओं की तैयारी कर पाना मुश्किल हो गया है।
Professors Shortage in MP: छात्र दीपक कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा, “हम खुद बिना वकील के अपनी पैरवी कर रहे हैं… लेकिन विभाग हमारी सुनवाई करने को तैयार नहीं।” लॉ विभाग की इस अव्यवस्था को लेकर छात्रों द्वारा दाखिल याचिका पर इंदौर खंडपीठ ने संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से जवाब तलब किया है। मामले में अगली सुनवाई जल्द निर्धारित होने की संभावना है।