उप्र: अमेठी में दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक चालक की मौत, परिचालक घायल

उप्र: अमेठी में दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक चालक की मौत, परिचालक घायल

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 02:40 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 02:40 PM IST

अमेठी, 11 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बृहस्पतिवार को दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्‍य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, रामगंज थानाक्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर संसरीपुर गांव के निकट बृहस्पतिवार सुबह यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुलतानपुर जिले के त्रिलोकपुर नवादा के रहने वाले उमेश गौड़ (24) के रूप में हुई है।

थाना रामगंज के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उन्‍होंने बताया कि मृतक चालक उमेश गौड़ के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में घायल परिचालक को इलाज के लिए कोहड़ौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं आनन्‍द सुरभि जितेंद्र

जितेंद्र