इंडसइंड बैंक का शेयर 23 फीसदी टूटा, 52 सप्ताह के निचले स्तर पर

इंडसइंड बैंक का शेयर 23 फीसदी टूटा, 52 सप्ताह के निचले स्तर पर

इंडसइंड बैंक का शेयर 23 फीसदी टूटा, 52 सप्ताह के निचले स्तर पर
Modified Date: March 11, 2025 / 11:32 am IST
Published Date: March 11, 2025 11:32 am IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) इंडसइंड बैंक के शेयर में मंगलवार को सुबह के कारोबार में 23 फीसदी की गिरावट आई।

लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ इंडसइंड बैंक का शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया।

निजी क्षेत्र के बैंक ने अपने वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो में कुछ विसंगतियों की सूचना दी थी, जिसके चलते यह गिरावट हुई।

 ⁠

बीएसई पर इंडसइंड बैंक का शेयर 22.8 फीसदी गिरकर 695.25 रुपये प्रति शेयर के निचले सर्किट पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 21.67 फीसदी गिरकर 705.35 रुपये प्रति शेयर के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया।

इंडसइंड बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया था कि उसके वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो से संबंधित प्रक्रियाओं की आंतरिक समीक्षा के दौरान, उसने कुछ विसंगतियां पाईं।

बैंक ने एक बयान में कहा कि उसने विस्तृत आंतरिक समीक्षा में दिसंबर 2024 तक बैंक की कुल संपत्ति पर लगभग 2.35 प्रतिशत के प्रतिकूल प्रभाव का अनुमान लगाया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में