उद्योग संगठन सियाम की सीएनजी कीमत कम करने की मांग
उद्योग संगठन सियाम की सीएनजी कीमत कम करने की मांग
नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने वाहन उद्योग में पर्यावरण संबंधी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सीएनजी की कीमतों को कम करने की मांग की है।
वाहन बनाने वाली कंपनियों का संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले कुछ माह के दौरान सीएनजी की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है।
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों के दौरान सीएनजी की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। यह एक बड़ी चुनौती है। समाज और अर्थव्यवस्था के लाभ तथा वाहन क्षेत्र को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए उद्योग सीएनजी की कीमतों को कम करने को लेकर सरकार से हस्तक्षेप और समर्थन की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है…।’’
उन्होंने कहा कि तेल आयात को कम करने और स्वच्छ पर्यावरण जैसे राष्ट्रीय लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए सरकार और उद्योग का एक सहयोगी दृष्टिकोण रखना जरूरी है।
भाषा जतिन रमण
रमण

Facebook



