ऊर्जा कीमतों में बढ़ोतरी से 19 ईयू देशों में मुद्रास्फीति 10 प्रतिशत के रिकॉर्ड पर |

ऊर्जा कीमतों में बढ़ोतरी से 19 ईयू देशों में मुद्रास्फीति 10 प्रतिशत के रिकॉर्ड पर

ऊर्जा कीमतों में बढ़ोतरी से 19 ईयू देशों में मुद्रास्फीति 10 प्रतिशत के रिकॉर्ड पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : September 30, 2022/3:51 pm IST

फ्रैंकफर्ट, 30 सितंबर (एपी) यूरोपीय देशों में बिजली और प्राकृतिक गैस की कीमतों में उछाल के चलते मुद्रास्फीति दो अंक में पहुंच गई है।

यूरोपीय संघ (ईयू) की सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टेट ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर माह में 19 देशों के यूरो क्षेत्र में उपभोक्ता कीमतें रिकॉर्ड 10 प्रतिशत पर पहुंच गईं, जो अगस्त में 9.1 प्रतिशत पर थीं।

एक साल पहले तक महंगाई दर 3.4 प्रतिशत पर थी।

वर्ष 1997 में यूरो के लिए रिकॉर्ड रखने का काम शुरू होने के बाद से मूल्यवृद्धि का यह स्तर सबसे ऊंचा है।

महंगाई की मुख्य वजह बढ़ती ऊर्जा कीमतें हैं। यह एक साल पहले की तुलना में 40.8 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं भोजन, शराब और तंबाकू की कीमतों में 11.8 प्रतिशत का उछाल आया है।

एपी रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers