अमेरिका में महंगाई सितंबर में भी ऊंची बनी रही
अमेरिका में महंगाई सितंबर में भी ऊंची बनी रही
वाशिंगटन, पांच दिसंबर (एपी) अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों पर निर्णय लेने के लिए जिस महंगाई सूचकांक पर सबसे ज्यादा नजर रखता है, वह सितंबर में भी ऊंचा बना रहा, लेकिन इसमें बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई।
इससे अगले हफ्ते फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की राह आसान हो गई है।
वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि सितंबर में मुद्रास्फीति अगस्त की तुलना में 0.3 प्रतिशत बढ़ीं। सरकारी ‘शटडाउन’ के कारण यह रिपोर्ट पांच हफ्ते देरी से आई। पिछले महीने भी इतनी ही बढ़ोतरी हुई थी।
खाने-पीने और ऊर्जा की अस्थिर कीमतों को हटा दें तो मुद्रास्फीति सितंबर में अगस्त से 0.2 प्रतिशत बढ़ीं। अगर यह रफ्तार साल भर चलती रहे, तो मुद्रास्फीति फेडरल रिजर्व के दो प्रतिशत लक्ष्य के करीब पहुंच जाएगी।
पिछले साल की तुलना में सितंबर में कुल कीमतें 2.8 प्रतिशत बढ़ीं, जो अगस्त के 2.7 प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा है।
महंगाई अभी भी फेडरल रिजर्व के दो प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है, इसका एक कारण ट्रंप प्रशासन के शुल्क भी हैं, लेकिन कई अधिकारी मानते हैं कि कमजोर नौकरियां, सुस्त आर्थिक वृद्धि और धीमी मजदूरी वृद्धि आने वाले महीनों में कीमतों को और नीचे लाएगी।
एपी पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



