इंफोसिस फाउंडेशन आईआईआईटी तिरुचिरापल्ली में बालिकाओं के लिए 100 बिस्तर वाला अस्पताल बनाएगा

इंफोसिस फाउंडेशन आईआईआईटी तिरुचिरापल्ली में बालिकाओं के लिए 100 बिस्तर वाला अस्पताल बनाएगा

  •  
  • Publish Date - January 18, 2021 / 09:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

बेंगलुरु, 18 जनवरी (भाषा) इंफोसिस फाउंडेशन ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) – तिरुचिरापल्ली के साथ परिसर में बालिकाओं के लिए 100 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं।

इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अस्पताल का शिलान्यास समारोह सोमवार को होगा, जिसमें इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति और आईआईआईटी – तिरुतिरापल्ली के निदेशक प्रो एन एस वी एन सरमा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल होंगे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय