इन्फोसिस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 3.1 प्रतिशत बढ़कर 6,215 करोड़ रुपये |

इन्फोसिस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 3.1 प्रतिशत बढ़कर 6,215 करोड़ रुपये

इन्फोसिस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 3.1 प्रतिशत बढ़कर 6,215 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  October 12, 2023 / 05:14 PM IST, Published Date : October 12, 2023/5:14 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत बढ़कर 6,215 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 6,026 करोड़ रुपये रहा था।

इन्फोसिस की आय आलोच्य तिमाही में 6.7 प्रतिशत बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये रही।

इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, ‘‘ सभी कार्यक्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में दूसरी तिमाही में हमने सबसे अधिक 7.7 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे किए। ’’

पारेख ने कहा कि यह कंपनी की ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के लिए प्रासंगिक बने रहने और आगे बढ़ने की क्षमता का एक प्रमाण है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आय वृद्धि अनुमान को 1-3.5 प्रतिशत से घटाकर 1 से 2.5 प्रतिशत कर दिया है, जबकि परिचालन मार्जिन अनुमान को 20-22 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

इन्फोसिस ने पांच रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 18 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। इसने अंतरिम लाभांश के लिए ‘रिकॉर्ड’ तिथि 25 अक्टूबर 2023 और भुगतान तिथि छह नवंबर 2023 तय की है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers