इन्फोसिस का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 2.2 प्रतिशत घटकर 6,654 करोड़ रुपये

इन्फोसिस का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 2.2 प्रतिशत घटकर 6,654 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 05:10 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 05:10 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) आईटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2.2 प्रतिशत घटकर 6,654 करोड़ रुपये रहा।

बेंगलुरु मुख्यालय वाली इस कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि में 6,806 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

इन्फोसिस ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका परिचालन राजस्व आलोच्य तिमाही में 8.89 प्रतिशत बढ़कर 45,479 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 2024-25 की तीसरी तिमाही में 41,764 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी का लाभ 9.6 प्रतिशत घटा, जबकि राजस्व में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर स्थिर मुद्रा के आधार पर 3-3.5 प्रतिशत किया है।

इन्फोसिस के सीईओ और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, ”कंपनी ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया, जो यह दर्शाता है कि कैसे ‘इन्फोसिस टोपाज’ के माध्यम से एंटरप्राइज एआई में हमारे विशिष्ट मूल्य प्रस्ताव लगातार उच्च बाजार हिस्सेदारी दिला रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ”ग्राहक तेजी से इन्फोसिस को प्रमाणित विशेषज्ञता, नवाचार क्षमताओं और मजबूत डिलीवरी साख वाले अपने एआई साझेदार के रूप में देख रहे हैं। इसने उन्हें व्यावसायिक क्षमता को उजागर करने और मूल्य प्राप्ति को बढ़ाने में मदद की है। इस यात्रा के केंद्र में एआई मूल्यवर्धित दुनिया में सफलता पाने के लिए अपने समर्पित मानव संसाधन पूल को फिर से कुशल बनाने की हमारी प्रतिबद्धता है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण