आइनॉक्स विंड को गुजरात, राजस्थान में 200 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना का मिला ठेका

आइनॉक्स विंड को गुजरात, राजस्थान में 200 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना का मिला ठेका

आइनॉक्स विंड को गुजरात, राजस्थान में 200 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना का मिला ठेका
Modified Date: July 9, 2024 / 10:11 am IST
Published Date: July 9, 2024 10:11 am IST

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) आइनॉक्स विंड को एक अक्षय ऊर्जा उत्पादक कंपनी से 200 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी के एक बयान में कहा कि यह परियोजना गुजरात और राजस्थान में क्रियान्वित की जाएगी।

बयान में कहा गया, यह ठेका आइनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) के नवीनतम तीन मेगावाट (प्रत्येक) विंड टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) के लिए है।

 ⁠

आइनॉक्स विंड परियोजना पूरी होने के बाद बहुवर्षीय परिचालन एवं रखरखाव (ओ एंड एम) सेवाएं भी प्रदान करेगी।

आईनॉक्स विंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैलाश ताराचंदानी ने कहा, ‘‘ मेरा मानना ​​है कि यह वित्त वर्ष 2024-25 और उसके बाद पर्याप्त वृद्धि हासिल करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है…’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में