अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड के लिए पूछताछ एक साल पहले से अधिक हुई: ट्रांसयूनियन सिबिल

अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड के लिए पूछताछ एक साल पहले से अधिक हुई: ट्रांसयूनियन सिबिल

अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड के लिए पूछताछ एक साल पहले से अधिक हुई:  ट्रांसयूनियन सिबिल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: November 30, 2020 11:28 am IST

मुंबई, 30 नवंबर (भाषा) क्रेडिट कार्डधारकों या क्रेडिट कार्ड की जानकारी के संबंध में बैंकों द्वारा अनुरोध के मामले इस साल अक्टूबर में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले अधिक रहे।

क्रेडिट सूचना कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल ने कहा कि ये आंकड़े बताते हैं कि कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन में राहत के बाद उपभोक्ता आर्थिक गतिविधियों में सुधार हुआ है।

गौरतलब है कि त्योहारी मौसम और लॉकडाउन में राहत के चलते अक्टूबर में कई आर्थिक सूचकांकों में सुधार हुआ। हालांकि, कई विश्लेषकों को संदेह है कि क्या यह मांग आगे भी जारी रहेगी।

 ⁠

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले सप्ताह कहा था कि मांग की स्थिरता पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।

ग्राहक की ऋण इतिहास के लिए बैंकों या वित्तीय संस्थानों द्वारा किए जाने वाले अनुरोध अप्रैल में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले पांच प्रतिशत घट गए थे, हालांकि जुलाई में इसमें 61 प्रतिशत का सुधार हुआ और अक्टूबर में यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 106 प्रतिशत अधिक रहा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में