जनवरी-सितंबर में दिल्ली-एनसीआर के रियल्टी बाजार में संस्थागत निवेश ढाई गुना होकर 75.4 करोड़ डॉलर पर

जनवरी-सितंबर में दिल्ली-एनसीआर के रियल्टी बाजार में संस्थागत निवेश ढाई गुना होकर 75.4 करोड़ डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - October 13, 2022 / 05:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली-एनसीआर के रियल एस्टेट बाजार में जनवरी-सितंबर के दौरान संस्थागत निवेश सालाना आधार पर 2.5 गुना होकर 75.4 करोड़ डॉलर हो गया। संपत्ति सलाहकार कोलियर्स इंडिया के आंकड़ों यह जानकारी मिली है।

इस साल पहले नौ महीनों के दौरान भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में कुल निवेश 18 प्रतिशत बढ़कर 3.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया। जनवरी-सितंबर, 2021 में यह आंकड़ा 3.03 अरब डॉलर था। इसमें प्रमुख योगदान कार्यालय क्षेत्र का रहा। कुल निवेश प्रवाह में 50 प्रतिशत कार्यालय क्षेत्र में आया।

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर ने इस साल के पहले नौ महीनों के दौरान 75.4 करोड़ डॉलर के संस्थागत निवेश को आकर्षित किया है। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 30.1 करोड़ डॉलर था।

इस दौरान बेंगलुरु में निवेश 18 प्रतिशत बढ़कर 37.5 करोड़ डॉलर हो गया। वहीं चेन्नई में यह 9.8 करोड़ डॉलर से बढ़कर 34.5 करोड़ डॉलर हो गया।

शुरुआती नौ महीनों में मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में संस्थागत निवेश पांच प्रतिशत बढ़कर 47.7 करोड़ डॉलर हुआ, लेकिन पुणे में यह 96 प्रतिशत गिरकर 23.2 करोड़ डॉलर से 90 लाख डॉलर पर आ गया।

जनवरी-सितंबर के दौरान हैदराबाद और कोलकाता को कोई निवेश नहीं मिला है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इन्हें क्रमश: 48.6 करोड़ डॉलर और 10.5 करोड़ डॉलर का निवेश मिला था।

इस अवधि में अन्य शहरों या बहु-शहरों में निवेश 54 प्रतिशत बढ़कर 161.9 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 104.9 करोड़ डॉलर था।

भाषा

रिया अजय

अजय