मुंबई, 20 सितंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को क्रेडिट सूचना कंपनियों (सीआईसी) से वाणिज्यिक और छोटी राशि के कर्ज देने से जुड़े खंडों के लिए आंकड़ा गुणवत्ता सूचकांक तैयार करने को कहा।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जून 2014 में क्रेडिट संस्थानों (सीआई) द्वारा सीआईसी को दिए गए आंकड़ों की गुणवत्ता का आकलन करने और उनमें सुधार करने के लिए एक सामान्य आंकड़ा गुणवत्ता सूचकांक (डीक्यूआई) बनाने के लिए निर्देश जारी किए थे।
इस समय डीक्यूआई का इस्तेमाल उपभोक्ता खंड के तहत दिए गए आंकड़ों के लिए किया जा रहा है।
केंद्रीय बैंक ने एक परिपत्र में कहा, ”डीक्यूआई के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि सीआईसी वाणिज्यिक और सूक्ष्म वित्त खंडों के लिए भी डीक्यूआई तैयार करेंगे।”
सीआईसी से कहा गया है कि वह 31 मार्च 2024 तक सभी सीआई को वाणिज्यिक और सूक्ष्म वित्त खंड के लिए डीक्यूआई दे।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण