बीमाधारकों को दस्तावेजों की सुरक्षा के लिये डिजिलॉकर सुविधा दें बीमा कंपनियां: इरडा

बीमाधारकों को दस्तावेजों की सुरक्षा के लिये डिजिलॉकर सुविधा दें बीमा कंपनियां: इरडा

  •  
  • Publish Date - February 14, 2021 / 01:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों से अपने पॉलिसीधारकों को डिजिटल पॉलिसी जारी करने और इनका उपयोग करने का तरीका बताने को कहा है।

नियामक ने कहा कि यह कदम न सिर्फ लागत कम करेगा बल्कि दावे को निपटाने की प्रक्रिया भी तेज करेगा।

भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण (इरडा) ने जीआईसी आरई, लॉयड्स (इंडिया) और एफआरबी (विदेशी री-इंश्योरेंस ब्रांच) को छोड़कर सभी बीमा कंपनियों को जारी एक परिपत्र में कहा कि डिजिलॉकर लागत में कटौती करेगा। यह पॉलिसी कॉपी की डिलीवरी न होने से संबंधित ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने, बीमा सेवाओं के तेज प्रसंस्करण, शीघ्रता से दावों के निपटान, विवादों में कमी, धोखाधड़ी पर लगाम, उपभोक्ताओं तक बेहतर पहुंच समेत कई सुधारों का मार्ग प्रशस्त करेगा।

इरडा ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव मिलने की उम्मीद है।

भाषा सुमन

सुमन