इंटेल के सह-संस्थापक गॉर्डन मूर का 94 वर्ष की आयु में निधन

इंटेल के सह-संस्थापक गॉर्डन मूर का 94 वर्ष की आयु में निधन

इंटेल के सह-संस्थापक गॉर्डन मूर का 94 वर्ष की आयु में निधन
Modified Date: March 25, 2023 / 05:14 pm IST
Published Date: March 25, 2023 5:14 pm IST

सैन फ्रांसिस्को, 25 मार्च (एपी) दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी इंटेल कॉरपोरेशन के सह-संस्थापक गॉर्डन मूर का 94 वर्ष की आयु में शुक्रवार को निधन हो गया।

इंटेल और गॉर्डन एंड बैटी मूर फाउंडेशन के अनुसार, मूर का शुक्रवार को हवाई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया।

 ⁠

रसायन और भौतिकी में पीएचडी मूर ने 1968 में इंटेल शुरू करने में मदद करने से तीन साल पहले एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की थी जिसे बाद में ‘मूर का नियम’ घोषित कर दिया गया।

मूर ने कंप्यूटर चिप के संबंध में कहा था कि इंटिग्रेटेड सर्किट (आईसी) की क्षमता और जटिलता हर साल दोगुनी होती जाएगी। आगे चलकर यह संकल्पना प्रौद्योगिकी उद्योग की प्रगति एवं नवाचार की दिशा में मानक साबित हुई।

एपी अनुराग प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में