पीएनजीआरबी के चेयरमैन पद के लिये इस सप्ताह होगा साक्षात्कार, गुरमीत सिंह का नाम आगे

पीएनजीआरबी के चेयरमैन पद के लिये इस सप्ताह होगा साक्षात्कार, गुरमीत सिंह का नाम आगे

  •  
  • Publish Date - May 30, 2021 / 12:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) तेल नियामक पीएनजीआरबी के नये प्रमुख के चयन को लेकर साक्षात्कार इस सप्ताह प्रस्तावित है। इस पद के लिये इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के पूर्व निदेशक (विपणन) गुरमीत सिंह मजबूत अभ्यर्थी माने जा रहे हैं।

मामले से जुड़े दो सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग के सदस्य वी के सारस्वत की अध्यक्षता में गठित खोज समिति पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के चेयरमै पद के लिये छांटे गये उम्मीदवारों का साक्षात्कार दो जून को लेगी।

समिति में पेट्रोलियम, वाणिज्य, विधि मामलों और आर्थिक मामलों के सचिव भी शामिल हैं। समिति छांटे गये कम-से-कम सात उम्मीदवारों के साक्षात्कार लेगी।

आईओसी से पिछले महीने सेवानिवृत्त हुए सिंह चेयरमैन पद के लिये पसंदीदा माने जा रहे हैं। उनके आवेदन का अनुमादेान पेट्रोलिमय सचिव ने किया है वह खोज समिति में शामिल हैं।

पूर्व में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के सेवानिवृत्त चेयरमैन या वरिष्ठ नौकरशाह पीएनजीआरबी के चेयरमैन पद के लिये उपयुक्त माने जाते थे, लेकिन खोज समिति ने 15 जनवरी को हुई अपनी बैठक में सार्वजनिक उपक्रमों के निदेशकों को भी इस पद के लिये उम्मीदवार के रूप में शामिल करने का निर्णय किया।

बैठक के ब्योरे के अनुसार हालांकि ऐसे उम्मीदवारों के लिये जरूरी है कि उन्हें समिति के किसी सदस्य से मंजूरी हासिल हो। सिंह की उम्मीदवारी को पेट्रोलियम सचिव की मजूरी प्राप्त है।

इस बारे में पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रवक्ता को ई-मेल भेजकर पूछा गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। हालांकि एक अधिकारी ने बताया कि समिति पद के लिये और उम्मीदवार चाहती थी तथा इसीलिए और नाम मांगे गये।

जिन अन्य उम्मीदवारों को दो जून के साक्षात्कार के लिये छांटा गया है, उनमें सेवानिवृत्त नौकरशाह आशीष कुमार श्रीवास्तव और रवि कपूर, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय में वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार सुब्बा राव, ओएनजीसी के पूर्व चेयरमैन शशि शंकर तथा ओएनजीसी के पूर्व निदेशक संजय कुमार मोइत्रा शामिल हैं।

दिनेश कुमार सर्राफ के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पीएनजीआरबी के चेयरमैन का पद चार दिसंबर, 2020 से खाली पड़ा है।

बोर्ड के चेयरमैन के अलावा चार सदस्य होते हैं। हाल फिलहाल इसमें केवल एक सदस्य रह गया है और यह निष्क्रिय पड़ा है।

सूत्रों के अनुसार खोज समिति ने दो सदस्यों का चयन कर लिया है। इनमें गेल के ही दो पूर्व निदेशक गजेन्द्र सिंह और ए के तिवारी शामिल हैं। तीसरे सदस्य (विधि) के चयन के लिये जल्दी ही साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर