Railway Special Trains: क्रिसमस और न्यू ईयर पर, रेलवे की स्पेशल ट्रेनें लेकर आई लाखों यात्रियों के लिए खुशखबरी! जान लें रुट्स एवं बाकी डिटेल

क्रिसमस - न्यू ईयर पर यात्रियों के बढ़ते उत्साह और भीड़ को देखकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है। यहां जान लीजिये किस रुट्स पर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें..

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 04:09 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 04:13 PM IST

Railway Special Trains/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • क्रिसमस - न्यू ईयर 2025-26 पर रेलवे की बड़ी सौगात!
  • रेलवे की क्रिसमस - न्यू ईयर स्पेशल ट्रेनें लेकर आई राहत!

Railway Special Trains: क्रिसमस और न्यू ईयर 2025-26 जैसे-जैसे पास आ रहा है, लोगों में उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है। स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां भी लगने वाली हैं, जिसके चलते हर कोई अपने परिवार और मित्रों के साथ कहीं न कहीं इन छुट्टियों का लुफ्त उठाने के लिए बाहर घूमने जाने की प्लानिंग में जुट गया है। यदि आप भी इन छुट्टियों का मज़ा लेने, कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने आपके लिए बड़ी राहत की ख़बर लाई है। जी हाँ, भारतीय रेलवे ने त्यौहार की सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, बड़े स्तर पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें, देश के आठ रेलवे ज़ोन में चलेंगी और अब तक 244 ट्रिप्स को नोटिफाई किया जा चूका है, आने वाले दिनों में और भी ट्रेनें जोड़ी जा सकती हैं। आइये विस्तारपूर्वक आपको बताते हैं..

Special Trains for New Year: किन-किन ज़ोन में चलेंगी कितनी ट्रेनें?

क्रिसमस और न्यू ईयर 2025-26 के चलते, भीड़-भाड़ को आसानी से हैंडल करने के लिए कुल मिलाकर 244 ट्रिप्स की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

मुख्य ज़ोन ट्रिप्स
सेंट्रल रेलवे (CR) 76 ट्रिप्स
साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) 26 ट्रिप्स
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) 24 ट्रिप्स
साउथ वेस्टर्न रेलवे (SWR) 28 ट्रिप्स
नॉर्दर्न रेलवे (NR)  8 ट्रिप्स
नार्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) 6 ट्रिप्स
नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) 4 ट्रिप्स
वेस्टर्न रेलवे (WR) 72 ट्रिप्स
कुल (TOTAL) 244 ट्रिप्स

Railway Special Trains: क्या है भारतीय रेलवे का उद्देश्य?

भारतीय रेलवे का देश के अलग-अलग हिस्सों से आए यात्रिओं को सुविधा और राहत पहुँचाना है। इन स्पेशल ट्रेनों के ज़रिये बीचेज़ (Goa), बड़े शहरों, हिल स्टेशन और घरेलु रुट्स तक पहुंचना आसान हो जाएगा। रेलवे का अहम उद्देश्य भीड़ काम करना, अतिरिक्त क्षमता प्रदान करना तथा यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाना है।

Railway Special Trains: ये हैं हाई डिमांड रुट्स!

रेलवे के मुताबिक ‘मुंबई-गोवा’ (कोंकण कॉरिडोर) नए साल में सबसे ज़्यादा व्यस्त रूट के चलते यात्रिओं के भारी डिमांड को देखते हुए मुंबई CSMT और LTT से करमाली और मंडगावं तक दैनिक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं। LTT – करमाली एक्सप्रेस को मंडगावं तक 18 दिसंबर से 15 जनवरी तक एक्सटेंड कर दिया गया है।

इसके अलावा मुंबई-नागपुर और पुणे- सांगानेर तथा महाराष्ट्र के अंदरूनी और महत्वपूर्ण रुट्स पर भी स्पेशल ट्रेनों का दौर जारी है। रेलवे के अनुसार उत्तर-पूर्व भारत के दिल्ली, हावड़ा और लखनऊ जैसे बिजी रुट्स पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं जिससे यात्रा के दौरान ट्रेनों में भीड़-भाड़ कम होगी तथा यात्रिओं को लम्बी दूरी की यात्रा तय करने में आसानी होगी।

क्रिसमस-न्यू ईयर 2025-26 के लिए कितनी स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं?

कुल 138 स्पेशल ट्रेनें प्लान की गई हैं, जिनके 650 ट्रिप्स अप्रूव्ड हैं। अभी 244 ट्रिप्स नोटिफाई हो चुके हैं, और और जोड़ी जा सकती हैं।

सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें किस रूट पर चल रही हैं?

मुंबई-गोवा (कोंकण कॉरिडोर) सबसे व्यस्त रूट है, जहां डेली और वीकली स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, जैसे LTT-मडगांव एक्सटेंडेड।

टिकट कैसे और कब बुक करें?

IRCTC वेबसाइट/ऐप या काउंटर से बुकिंग ओपन है। हाई डिमांड वाले रूट्स पर जल्दी बुक करें, तत्काल ऑप्शन ट्राई करें।

किन जोन में सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें हैं?

वेस्टर्न रेलवे (WR) में सबसे ज्यादा – 72 नोटिफाईड ट्रिप्स, उसके बाद सेंट्रल रेलवे (CR) में 76।

लेटेस्ट अपडेट कैसे चेक करें?

IRCTC ऐप, NTES ऐप या हेल्पलाइन 139 पर चेक करें। ट्रेन नंबर और स्टेटस वहां उपलब्ध होता है।