CG Tahsildar Viral Video: जानते हो किससे बात कर रहे हो…समस्या सुनना तो दूर, उल्टा दे डाली धमकी, धान खरीदी केंद्र में तहसीलदार ने किसान को दी धमकी, वीडियो वायरल

CG Tahsildar Viral Video: जानते हो किससे बात कर रहे हो...समस्या सुनना तो दूर, उल्टा दे डाली धमकी, धान खरीदी केंद्र में तहसीलदार ने किसान को दी धमकी, वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 01:36 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 01:37 PM IST

CG Tahsildar Viral Video: जानते हो किससे बात कर रहे हो...समस्या सुनना तो दूर, उल्टा दे डाली धमकी / Image: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तहसीलदार दिनेश नेट्टी ने किसान को पुलिस बुलाकर जेल भेजने की धमकी दी
  • विवाद का मुख्य कारण हमाली (मजदूरी) के पैसे समय पर न मिलना था
  • आम जनता में प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी

रामानुजगंज: CG Tahsildar Viral Video छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों और समर्थन मूल्य पर सुदृढ़ धान खरीदी व्यवस्था ने प्रदेश के किसानों के जीवन में आर्थिक स्थिरता और आत्मविश्वास का नया संचार किया है। शासन द्वारा 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी तथा समय पर भुगतान से किसानों का खेती के प्रति भरोसा और उत्साह दोनों बढ़ा है। लेकिन दूसरी ओर अधिकारियों की ओर से किसानों के साथ बदसलूकी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। किसान को धमकी देने का ऐसा ही एक मामला वाड्रफनगर के बरती धान खरीदी केंद्र से सामने आया है, जहां तहसीलदार ने किसान की समस्या सुनने के बजाए उन्हें अंदर करवाने की धमकी दी है।

CG Tahsildar Viral Video मिली जानकारी के अनुसार बरती धान खरीदी केंद्र में किसान खरीदी केंद्र के प्रबंधक से हमाली के भुगतान को लेकर सवाल-जवाब कर रहा था। किसान का आरोप है कि हमाली के पैसे समय पर नहीं दिए जा रहे थे, इसी मुद्दे को लेकर वह अपनी बात रखना चाहता था। लेकिन मौके पर मौजूद तहसीलदार दिनेश नेट्टी ने किसान की समस्या सुनने के बजाए उन्हें धमकाते हुए कहा कि अपनी बात रखने के लिए समय ले लीजिए, काम में बाधा मत डालिए कहने लगे। तहसीलदार साहब यहीं नहीं रूके उन्होंने अपने सहयोगी से पुलिस को कॉल करने की बात भी कह डाली।

वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किसान अपनी बात शांतिपूर्वक रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि तहसीलदार उसे डरा-धमकाकर चुप कराने का प्रयास कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। धान खरीदी केंद्रों पर पहले से ही कई तरह की समस्याएं हैं। ऐसे में यदि जिम्मेदार अधिकारी ही किसानों को धमकाने लगें, तो उनकी समस्याओं का समाधान कैसे होगा, यह बड़ा सवाल बन गया है।

ये भी पढ़ें

वाड्रफनगर के किस केंद्र पर किसान के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है?

यह मामला वाड्रफनगर के बरती धान खरीदी केंद्र का है, जहाँ तहसीलदार और किसान के बीच विवाद हुआ।

तहसीलदार ने किसान को किस बात के लिए धमकी दी?

जब किसान हमाली (मजदूरी) के भुगतान में हो रही देरी पर सवाल उठा रहा था, तब तहसीलदार ने उसे कार्य में बाधा डालने के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी।

क्या इस मामले का कोई सबूत मौजूद है?

हाँ, इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तहसीलदार किसान को डराते-धमकाते और पुलिस बुलाने की बात कहते हुए साफ दिख रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार वर्तमान में किस दर पर धान खरीद रही है?

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी कर रही है।

किसान ने हमाली भुगतान को लेकर क्या आरोप लगाया है?

किसान का आरोप है कि खरीदी केंद्र पर हमाली के पैसे समय पर नहीं दिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।