Reported By: Indresh Suryavanshi
,Farmers Protest In Ujjain/Image Credit: IBC24
Farmers Protest In Ujjain: उज्जैन: महाकाल की नगरी उज्जैन शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर माकड़ोन तहसील में शनिवार को बड़ी संख्या में किसानों ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी घर-गृहस्थी छोड़कर सड़क पर उतर आईं।
Farmers Protest In Ujjain: प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि, बीती रात डेलची गांव के कुछ लोगों ने पैतीसा डेम से माकड़ोन की ओर जा रही सिंचाई पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाया। किसानों के अनुसार, सिंचाई की मोटर उखाड़कर फेंक दी गई और कई स्थानों पर पाइपलाइन तोड़ दी गई, जिससे खेतों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई है। किसानों ने बताया कि डेम से सिंचाई करने की अनुमति कलेक्टर द्वारा दी गई है और विद्युत विभाग से मोटर चलाने के लिए विधिवत कनेक्शन भी प्राप्त है। इसके बावजूद पड़ोसी गांव के कुछ लोगों द्वारा की गई इस तोड़फोड़ से उनकी संपत्ति को नुकसान हुआ है और फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
Farmers Protest In Ujjain: आंदोलनकारी किसानों की मांग है कि जिन लोगों ने सिंचाई व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और शीघ्र पानी की आपूर्ति बहाल कराई जाए। सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार, एसडीएम सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और किसानों से चर्चा कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।