बाजार में तेजी के बीच निवेशकों की संपत्ति 3.96 लाख करोड़ रुपये बढ़ी |

बाजार में तेजी के बीच निवेशकों की संपत्ति 3.96 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बाजार में तेजी के बीच निवेशकों की संपत्ति 3.96 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : December 8, 2021/7:54 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी के बीच बुधवार को निवेशकों की संपत्ति में 3.96 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।

सेंसेक्स बुधवार को 1,016.03 अंक की बढ़त के साथ 58,649.68 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में शामिल दो कंपनियों को छोड़कर बाकी के शेयर लाभ में रहे।

नीतिगत ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने के रिजर्व बैंक के फैसले और ओमीक्रोन के ज्यादा घातक न होने के बारे में आई खबरों से बाजार को मजबूती मिली और निवेशकों को इसका भरपूर फायदा हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण लगातार दूसरे दिन बढ़कर 2,64,15,418.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तरह मंगलवार की तुलना में बुधवार को निवेशकों की पूंजी में 3.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी रही। पिछले कारोबारी दिवस पर इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,60,18,494.21 करोड़ रुपये रहा था।

निवेशकों की पूंजी बीएसई में कारोबार के शुरुआती सत्र में ही तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई।

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, 224 कंपनियों के शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर बंद हुए। वहीं 396 ने अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू लिया। भाषा

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)