शेयर बाजार में लिवाली के जोर से निवेशकों की संपत्ति 6.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में लिवाली के जोर से निवेशकों की संपत्ति 6.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 07:34 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 07:34 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) शेयर बाजार में जबर्दस्त लिवाली होने से आई तेजी के बीच सोमवार को निवेशकों की संपत्ति 6.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 676.09 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 81,273.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स ने 81765.77 अंक का स्तर भी छुआ।

दिवाली तक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में व्यापक बदलाव का प्रस्ताव आने की घोषणा से घरेलू शेयर बाजार में लिवाली का जोर रहा। व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.39 प्रतिशत की तेजी रही जबकि मिडकैप एक प्रतिशत चढ़ गया।

इससे बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 6,17,875.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50,96,486.46 करोड़ रुपये (5.16 लाख करोड़ डॉलर) हो गया।

बीएसई पर सूचीबद्ध 2,560 कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 1,629 शेयरों में गिरावट रही और 176 अन्य के भाव स्थिर रहे।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय