एक दिन में 5.68 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई निेवेशकों की पूंजी |

एक दिन में 5.68 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई निेवेशकों की पूंजी

एक दिन में 5.68 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई निेवेशकों की पूंजी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : August 30, 2022/6:29 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार उछाल दर्ज किया गया जिससे निवेशकों की पूंजी एक ही दिन में 5.68 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,564.45 अंक यानी 2.70 प्रतिशत के जबरदस्त उछाल के साथ 59,537.07 अंक पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 1,627.16 अंक यानी 2.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,599.78 अंक तक भी चढ़ गया था।

बाजार में जोरदार तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 5,68,305.56 करोड़ रुपये चढ़कर 2,80,24,621.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक 5.47 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। वहीं बजाज फाइनेंस का शेयर 4.86 प्रतिशत चढ़ गया।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)