शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को हुआ 2.95 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को हुआ 2.95 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को आई गिरावट के साथ निवेशकों को 2.95 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 610.37 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,508.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 695.3 अंक तक लुढ़क गया था।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,95,144.09 करोड़ रुपये घटकर 3,16,65,937.80 करोड़ रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा 4.59 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील में प्रमुख रूप से गिरावट रही।
दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
भाषा
रमण अजय
अजय

Facebook



