बाजार में गिरावट से निवेशकों को 5.3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

बाजार में गिरावट से निवेशकों को 5.3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

बाजार में गिरावट से निवेशकों को 5.3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: February 26, 2021 1:21 pm IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 1,900 अंक से अधिक की गिरावट के साथ निवेशकों को 5.3 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। पिछले 10 महीने में बाजार में किसी एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है।

बाजार बंद होने पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,37,375.94 करोड़ रुपये घटकर 2,00,81,095.73 करोड़ रुपये रह गया।

इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 25 फरवरी को 2,06,18,471.67 करोड़ रुपये था।

 ⁠

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,939.32 अंक यानी 3.80 प्रतिशत लुढ़क कर 49,099.99 अंक पर बंद हुआ। पिछले साल चार मई के बाद एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है।

इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 568.20 अंक यानी 3.76 प्रतिशत का गोता लगाकर 14,529.15 अंक पर बंद हुआ। पिछले साल 23 मई के बाद किसी एक दिन में एनएसई में यह सबसे बड़ी गिरावट है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में