शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति पांच लाख करोड़ रुपये घटी

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति पांच लाख करोड़ रुपये घटी

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति पांच लाख करोड़ रुपये घटी
Modified Date: May 8, 2025 / 06:53 pm IST
Published Date: May 8, 2025 6:53 pm IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को गिरावट आने से निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में बिकवाली का जोर रहने से 411.97 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 80,334.81 अंक पर बंद हुआ।

व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.90 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 1.05 प्रतिशत की गिरावट आई।

 ⁠

इस गिरावट से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 5,00,037.74 करोड़ रुपये घटकर 4,18,50,596.04 करोड़ रुपये (4.93 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।

बीएसई पर कुल 2,548 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए जबकि 1,349 कंपनियों में तेजी रही और 135 अन्य अपरिवर्तित रहीं।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में