दो दिनों में 8.88 लाख करोड़ रुपये घट गई निवेशकों की संपत्ति

दो दिनों में 8.88 लाख करोड़ रुपये घट गई निवेशकों की संपत्ति

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 07:03 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 07:03 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव और मुनाफावसूली होने के कारण शेयर बाजारों में दो दिनों में आई गिरावट के दौरान निवेशकों की संपत्ति 8.88 लाख करोड़ रुपये घट गई।

बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 588.90 अंक यानी 0.74 प्रतिशत गिरकर 79,212.53 पर बंद हुआ। इसके पहले बृहस्पतिवार को भी सेंसेक्स लगातार सात सत्रों के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ था।

इस तरह दो कारोबारी सत्रों में बीएसई सूचकांक में कुल 903.96 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।

इस वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण इन दो दिनों में 8,88,975.14 करोड़ रुपये घटकर 4,21,58,900.91 करोड़ रुपये (4.93 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।

विशेषज्ञों ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया।

लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी ने कहा कि बीते दिनों हुई तेज बढ़त के बाद निवेशकों ने सप्ताहांत से पहले मुनाफावसूली करना पसंद दिया। इस वजह से भी बाजार में दबाव बना।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम