मुंबई, एक जनवरी (भाषा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए यहां 10,231 मतदान केंद्रों को अंतिम रूप दिया है।
बृहस्पतिवार शाम जारी एक विज्ञप्ति में, बीएमसी ने कहा कि इनमें से 4,386 मतदान केंद्र सरकारी और अर्ध-सरकारी भवनों में, 702 सहकारी आवास समितियों में और 5,143 निजी भवनों में स्थित होंगे।
बीएमसी प्रमुख और जिला चुनाव अधिकारी भूषण गगरानी के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1.03 करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए सुचारू, पारदर्शी और सुलभ मतदान सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत तैयारी की गई है।
गगरानी ने कहा, ‘‘सभी 227 वार्डों के लिए मतदान केंद्रों की अंतिम वार्ड-वार सूची राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रकाशित की गई है। मतदाताओं को मतदान के दिन असुविधा से बचने के लिए अपने निर्दिष्ट मतदान केंद्रों को पहले से सत्यापित करना होगा।’’
वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव