महाराष्ट्र में सोयाबीन प्लांट वालों की मांग से सोयाबीन तिलहन में सुधार

महाराष्ट्र में सोयाबीन प्लांट वालों की मांग से सोयाबीन तिलहन में सुधार

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 09:32 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 09:32 PM IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में सोयाबीन प्लांट वालों की मांग बढ़ने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन तिलहन के दाम मजबूत बंद हुए। इसके अलावा, आयात शुल्क मूल्य बढ़ाये जाने की वजह से कच्चा पामतेल (सीपीओ) का दाम भी सुधार दर्शाते बंद हुआ।

नये साल के कारण विदेशों में बाजार बंद रहने के बीच यहां सुस्त कामकाज की वजह से सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, बिनौला एवं पामोलीन तेल के दाम स्थिर बने रहे।

मलेशिया एक्सचेंज और शिकागो एक्सचेंज बृहस्पतिवार को बंद थे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र में सोयाबीन तेल के संयंत्रों ने सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) की स्थानीय मांग में आई तेजी को देखते हुए सोयाबीन की मांग बढ़ा दी है जो सोयाबीन तिलहन में सुधार आने का मुख्य कारण है। जबकि विदेशी बाजारों के बंद रहने से सोयाबीन तेल के दाम स्थिर रहे। अगले कारोबारी सत्र में आगे के रुख के बारे में पता लगेगा।

इस बीच सरकार ने आयात शुल्क मूल्य में बदलाव किया है। सरकार ने आयात शुल्क मूल्य के संदर्भ में इसे सीपीओ के लिए 63 रुपये क्विंटल और पामोलीन के लिए 59 रुपये क्विंटल बढ़ाया है। जबकि सरकार ने सोयाबीन डीगम के आयात शुल्क मूल्य को 33 रुपये क्विंटल घटा दिया है।

सुस्त कामकाज के कारण बाकी तेल-तिलहनों के दाम स्थिर रहे।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,925-6,975 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,550-6,925 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,750 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,520-2,820 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,400-2,500 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,400-2,545 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,375 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,425 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,125 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,125 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,925-4,975 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,625-4,675 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण