मनीष गुप्ता ने आरआईएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला

मनीष गुप्ता ने आरआईएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 09:37 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 09:37 PM IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) मनीष राज गुप्ता ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया।

आरआईएनएल ने एक बयान में कहा कि गुप्ता ‘स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) में निदेशक (तकनीकी, परियोजना और कच्चामाल) के पद पर हैं।

प्रबंधन में स्नात्कोत्तर, गुप्ता वर्ष 1991 में कंपनी के दुर्गापुर स्टील प्लांट में प्रशिक्षु (टेक्निकल) के तौर पर सेल में शामिल हुए थे और तब से उन्होंने सेल की अलग-अलग इकाइयों में काम किया है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को आरआईएनएल के अतिरिक्त चेयरमैन’ और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का प्रभार संभाला।

इस्पात मंत्रालय के तहत, आरआईएनएल भारत में इस्पात बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण