आईओबी का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 76 प्रतिशत बढ़कर 1,111 करोड़ रुपये

आईओबी का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 76 प्रतिशत बढ़कर 1,111 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 01:36 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 01:36 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 76 प्रतिशत बढ़कर 1,111 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 633 करोड़ रुपये रहा था।

आईओबी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 8,866 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 7,568 करोड़ रुपये थी।

बैंक द्वारा अर्जित ब्याज बढ़कर 7,386 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में यह 6,535 करोड़ रुपये था।

इस दौरान बैंक का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 1,676 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,358 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ। जून के अंत तक सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिमों का 1.97 प्रतिशत रह गईं, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही के अंत में 2.89 प्रतिशत थीं। शुद्ध एनपीए या खराब ऋण भी सालाना आधार पर 0.51 प्रतिशत से घटकर 0.32 प्रतिशत रह गए।

भाषा निहारिका

निहारिका