गाजियाबाद: अदालत ने बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कैद की सजा सुनाई

गाजियाबाद: अदालत ने बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कैद की सजा सुनाई

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 11:41 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 11:41 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 23 दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद की एक अदालत ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी व्यक्ति को मंगलवार को दोषी करार देते हुए 20 साल कैद की सजा सुनाई और एक लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

विशेष लोक अभियोजक संजीव बखरवा ने बताया कि 24 जुलाई 2018 को गुलाब नामक व्यक्ति ने रात करीब डेढ़ बजे अपने पड़ोस में रहने वाली पांच साल की एक बच्ची को उठा कर एक मैदान में ले गया और उससे दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि कुछ पड़ोसियों ने गुलाब को बच्ची से दुष्कर्म करते हुए देखा तो उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

गाजियाबाद की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपिका तिवारी ने मंगलवार को गुलाब को दोषी करार दिया और उसे 20 साल कैद की सजा सुनाई तथा उसपर एक लाख 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया।

भाषा

सं. सलीम सुभाष

सुभाष