आईओसी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में बढ़कर 12,967 करोड़ रुपये
आईओसी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में बढ़कर 12,967 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12,967.32 करोड़ रुपये रहा।
आईओसी को इस तिमाही में ही अपने उच्चतम वार्षिक लाभ के आधे से थोड़ा अधिक लाभ हुआ है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि शुद्ध लाभ में यह वृद्धि रिफाइनिंग और विपणन मार्जिन बढ़ने की वजह से हुई है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 272.35 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी नहीं किए जाने के कारण कंपनी को नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से आईओसी की कर-पूर्व आय बढ़कर 17,755.95 करोड़ रुपये हो गई। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 104.04 करोड़ रुपये था।
आईओसी की आय जुलाई-सितंबर में घटकर 2.02 लाख करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2.28 लाख करोड़ रुपये थी।
आईओसी ने कहा कि उसने अप्रैल-सितंबर 2023 की छमाही में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को ईंधन में बदलने पर 13.12 अमेरिकी डॉलर कमाए।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम

Facebook



