iPhone 15 breaks sales record: iPhone 15 ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड, पहले ही दिन में बिका 100 फीसदी फोन
iPhone 15 sale: iPhone 15 ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड, पहले ही दिन में बिका 100 प्रतिशत फोन! iPhone 15 sale
iPhone 15
नयी दिल्ली: iPhone 15 breaks sales record भारत में बने ‘आईफोन-15’ को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी पहले दिन की बिक्री ‘आईफोन-14’ की तुलना में 100 प्रतिशत बढ़ गयी है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह कहा। एप्पल ने पहली बार ‘मेड-इन-इंडिया’ आईफोन उसी दिन उपलब्ध कराया है, जिस दिन उसने देश और दुनिया के अन्य हिस्सों में यह फोन बेचना शुरू किया है।
iPhone 15 breaks sales record एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, “भारतीय समय अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे तक ‘आईफोन-15’ श्रृंखला के फोन की बिक्री पहले दिन ‘आईफोन-14’ की तुलना में 100 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर चुकी है। हर जगह लंबी कतारें हैं और कार्यालय समय पूरा होने के बाद लोगों की संख्या और बढ़ गई है।” एप्पल से ईमेल के माध्यम से इस संबंध में पूछा गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है।
कंपनी ने ‘मेड-इन-इंडिया’ ‘आईफोन-15’ और ‘आईफोन-15 प्लस’ की बिक्री शुरू कर दी है। ये फोन गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग में उपलब्ध हैं। इनके 128 जीबी (गीगा बाइट), 256 जीबी और 512 जीबी वाले संस्करणों की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये और 89,900 रुपये से शुरू है। ‘आईफोन 15 प्रो’ की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है और यह 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता में पेश किए गए हैं।
‘आईफोन 15 प्रो मैक्स’ की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू है और ये 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी (टेरा बाइट) मेमोरी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध हैं। एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता वाले ‘आईफोन-15 प्रो मैक्स’ मॉडल को भारत में 1.99 लाख रुपये में बेचा जा रहा है। ‘आईफोन-15’ श्रृंखला की बिक्री के साथ कई पहल की गईं। ग्राहक पहली बार दिल्ली और मुंबई स्थित एप्पल के स्टोर से भी आईफोन खरीद सकते हैं।

Facebook



