Farmers protested against 12-point demands

Khargone News: 12 सूत्रीय मांगो को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने किया चक्काजाम, कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग पर अड़े

Khargone News: 12 सूत्रीय मांगो को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने किया चक्काजाम, कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग पर अड़े

Edited By :   Modified Date:  September 22, 2023 / 07:15 PM IST, Published Date : September 22, 2023/7:12 pm IST

 शशिकांत शर्मा, खरगोन:

Farmers Block Roads: आज खरगोन के अनाज मंडी परिसर में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के नेतृत्व में बारिश से खराब हुई फसलों के सर्वे और मुआवजे की मांग सहित केंद्र और राज्य सरकार से संबंधित 12 सूत्रीय मांगो के लेकर एक विशाल सभा आयोजित की गई। इस सभा में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्काजी भी विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान हजारों किसान मौजूद थे। सभा में कक्काजी ने केंद्र और सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई।

Reaed More: Kundalpur News : रुक्मिणी मठ में विराजमान हुई 21 साल पहले चोरी हुई मां रुक्मिणी की प्रतिमा, केंद्रीय मंत्री स​मेत साधु-संतों का लगा जमावड़ा… 

किसानों ने कलेक्टर कार्यालय तक निकाली रैली

सभा के बाद हजारों किसानों ने शिव कुमार शर्मा कक्का के नेतृत्व में मंडी परिसर से शहर के प्रमुख मार्गो से किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली। कक्काजी की मौजूदगी में जब किसानों की यह रैली कलेक्ट्रेट पहुंची तो कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा किसानों का ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे। जिससे शिव कुमार शर्मा अचानक नाराज हो गए और कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। वहीं अपने नेता को धरने पर बैठे देख हजारों किसान भी उग्र हो गए।

Read More: Issued Guidelines to students: स्कूलों में अब फुल पैंट और शर्ट पहनकर आएंगे छात्र, इस राज्य की सरकार ने उठाया ये कदम, जानें क्या है कारण

तबाह हुई फसल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे

इस दौरान किसानों ने कलेक्टर कार्यालय के गेट के सामने खरगोन-इंदौर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जिससे वाहनों की दोनों और कई घंटो तक लंबी कतार देखी गई। हालांकि इस दौरान एंबुलेंस को आने जाने दिया। लेकिन नाराज किसानों ने किसी भी वाहन को निकलने नहीं दिया। इस दौरान किसान बारिश से तबाह हुई कपास और मिर्च की फसल भी कलेक्टर कार्यालय में लेकर पहुंचे थे। लेकिन कलेक्टर के बजाए अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर सहित एसडीएम को ज्ञापन लेने भेजने पर किसान भड़क गए।

Read More: Rajnandgaon News: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, पेट्रोलिंग के दौरान पिस्टल सहित एक नग जिंदा कारतूस किया बरामद

Farmers Block Roads: कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट पर कई घंटो तक धरने पर बैठे रहे राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार कक्काजी का कहना था कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर ज्ञापन देने आए थे। लेकिन प्रशासन अपनी तानाशाही पर अड़े हुए है। कलेक्टर हमारा ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे इसलिए हमने चक्काजाम किया है। जिले में भारी बारिश से फसले तबाह हो गई कई मवेशी भी बह गए। लेकिन कलेक्टर को हम किसानों से मिलने का टाइम नहीं है। इसलिए अपने 12 सुत्रीय मांगो को लेकर हमने चक्काजाम किया है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers