आईआरबी इंफ्रा के शेयरधारकों ने 5,347 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

आईआरबी इंफ्रा के शेयरधारकों ने 5,347 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - November 20, 2021 / 06:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स ने शनिवार को कहा कि उसके शेयरधारकों ने 5,347 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के लिए एक प्रस्ताव को पारित किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स ने 20 नवंबर 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने शेयरधारकों की एक असाधारण आम बैठक बुलाई।

बयान में कहा गया, ‘‘इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद कंपनी सिंट्रा ग्लोबल एसई (फेरोवियल एसए की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) और ब्रिकलेयर्स इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (जीआईसी, सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड की एक सहयोगी कंपनी) को 5,347 करोड़ रुपये के शेयर जारी कर सकेगी।’’

आईआरबी इंफ्रा ने कहा कि प्रस्ताव के पक्ष में कुल 95 फीसदी वोट पड़े।

भाषा पाण्डेय कृष्ण

कृष्ण