आईआरबी इन्फ्रा का टोल संग्रह अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़कर 417 करोड़ रुपये |

आईआरबी इन्फ्रा का टोल संग्रह अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़कर 417 करोड़ रुपये

आईआरबी इन्फ्रा का टोल संग्रह अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़कर 417 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  September 11, 2023 / 01:10 PM IST, Published Date : September 11, 2023/1:10 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (आईआरबी इंफ्रा) लिमिटेड का टोल संग्रह अगस्त 2023 में 24 प्रतिशत बढ़कर 417.2 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पिछले साल अगस्त में टोल संग्रह 336 करोड़ रुपये रहा था।

बयान के अनुसार, 13 टोल में से महाराष्ट्र के आईआरबी एमपी एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड का कुल राजस्व संग्रह में सबसे अधिक 141.1 करोड़ रुपये का योगदान रहा। मासिक आधार पर राजस्व संग्रह में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जुलाई 2023 में राजस्व संग्रह 365 करोड़ रुपये था।

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ मुरारका ने कहा, ‘‘ हमने हैदराबाद ओआरआर परियोजना जोड़ी है। आगामी त्योहारी सीजन के साथ-साथ गुजरात में सामाखियाली संतालपुर बीओटी परियोजना पर टोल संग्रह शुरू होने से राजस्व संग्रह बढ़ने की उम्मीद है।’’

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (आईआरबी इंफ्रा) लिमिटेड ने हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एचएमडीए) को 7,380 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान करने की 12 अगस्त को घोषणा की थी।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ने बयान में कहा था कि भुगतान के बाद उसकी विशेष उद्देश्यीय कंपनी (एसपीवी) आईआरबी गोलकुंडा एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड ने हैदराबाद ओआरआर के नाम से प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर टोल संग्रह शुरू कर दिया है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)